Breaking Newsभारत

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव: गोरखपुर में 20 व 21 जनवरी को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव: गोरखपुर में 20 व 21 जनवरी को होगा मतदान

सुबह दस बजे से पांच बजे तक होगा मतदानबनाया गया है। चुनाव अधिकारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, गोरखपुर ने बताया कि गोरखपुर जनपदबनाया गया है। चुनाव अधिक

सुबह दस बजे से पांच बजे तक होगा मतदान – दीवानी कचहरी और बांसगांव तहसील में होगी वोटिंग गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्यों के चुनाव के लिए गोरखपुर जनपद में 20 एवं 21 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगा। इसके लिए दीवानी कचहरी परिसर स्थित चीफ डिफेन्स काउंसिल कक्ष तथा मुंसिफ न्यायालय बांसगांव को मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव अधिकारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, गोरखपुर ने बताया कि गोरखपुर जनपद में कुल 6047 अधिवक्ता मतदाता हैं, जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान करने के लिए मतदाताओं को पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। मतदाता केवल सीओपी, बार काउंसिल द्वारा जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र अथवा बार काउंसिल द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर ही मतदान कर सकेंगे। पहचान पत्र के अभाव में किसी भी मतदाता को मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव अधिकारी ने सभी अधिवक्ता मतदाताओं से समय पर पहुंचकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान में सहयोग करने की अपील की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके। वहीं बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट, गोरखपुर के अध्यक्ष भानु प्रताप पाण्डेय एवं मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने भी सभी मतदाताओं से शांति और अनुशासन बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button