Breaking Newsभारत

उत्तराखंड रजत जयंती: प्रदर्शनी का अवलोकन, लोगों से संवाद, बच्चों को दुलारा…पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़

उत्तराखंड रजत जयंती: प्रदर्शनी का अवलोकन, लोगों से संवाद, बच्चों को दुलारा…पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़

उत्तराखंड  रजत जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे हैं।

उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं। एफआरआई में मुख्य कार्यक्रम का आयाेजन किया गया है। जहां हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे। एफआरआई के बाहर और अंदर लोगों का अलग- अंदाज देखने को मिला। कोई झंडे लेकर पहुंचा तो कोई पीएम मोदी का कटआउट लेकर पहुंचा।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल परलगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में उत्तराखंड की 25 वर्षों की यात्रा को दिखाया गया है। इसके बाद उन्होंने महिला उद्यमियों, विभिन्न हितधारकों से संवाद किया।

रजत जयंती पर लगाई गई खास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान पीएम मोदी यहां कुछ बच्चों से मिले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रजत जयंती समारोह मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी।

ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं।

सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ, भगवान बदरीनाथ, महासू देवता, गोल्ज्यू देवता समेत सभी देवताओं का स्मरण करता हूं। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों और अमर बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को याद करता हूं।

पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में ये विश्वास जगाया है कि हम किसी से कम नहीं। उत्तराखंड भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में अपनी भागीदारी करने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button