Breaking Newsभारत

लखनऊ माफिया मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों की बुकिंग इसी महीने

लखनऊ माफिया मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों की बुकिंग इसी महीने

लखनऊ। राजधानी की पॉश कॉलोनी डालीबाग में 72 फ्लैटों की योजना इसी महीने खुलने जा रही है। यह जमीन पहले माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, जिसे प्रशासन ने मुक्त कराकर प्राइम लोकेशन का हाउसिंग प्रोजेक्ट खड़ा किया है।जी प्लस 3 (ग्राउंड प्लस थ्री) कैटेगरी के ये फ्लैट 360 वर्ग फीट क्षेत्रफल के हैं। इनकी कीमत नौ से साढ़े नौ लाख रुपये तय की गई है।

आवंटन पंजीकरण के बाद लॉटरी के जरिये होगा। हैदर कैनाल बंधे पर 20 मीटर चौड़ी सड़क बनने के बाद इन फ्लैटों की लोकेशन और खास हो गई है। यहां तक पहुंचने के लिए दो रास्ते होंगे। पहला मेन डालीबाग रोड से और दूसरा बंधा रोड से। 1090 चौराहे या डीजीपी ऑफिस की ओर से भी आसानी से आया जा सकेगा। वहीं, हैदर कैनाल पर एसटीपी बनने से गंदगी की समस्या भी खत्म हो चुकी है।

—तीन लाख सालाना आय वाले ही कर सकेंगे आवदेनयोजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए होगी। केवल वही लोग आवेदन कर पाएंगे, जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक होगी। शहर में पहले से कोई मकान भी न हो। इसके लिए शपथ पत्र भी देना होगा।

—फ्लैटों की खासियतकीमत : 9 से 9.50 लाख रुपयेएरिया : 35 वर्ग मीटरमंजिल : जी प्लस थ्री (चार मंजिला इमारत)कमरे : दो कमरे बालकनी सहित, अलग लैट्रीन-बाथरूमकुल संख्या : 72 फ्लैट (दो ब्लॉक)—इसी महीने पंजीकरण खोलने की तैयारी है। कोशिश है कि 15 दिन में इसे शुरू कर दिया जाए। यदि कोई अड़चन आई तो दशहरा या दीपावली तक योजना खोली जाएगी।-ज्ञानेंद्र वर्मा, अपर सचिव, एलडीए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button