Breaking Newsभारत
उत्तरप्रदेश के नायब तहसीलदार को दिया जाएगा तहसीलदार का प्रभार

उत्तरप्रदेश के नायब तहसीलदार को दिया जाएगा तहसीलदार का प्रभार
उत्तर प्रदेश में अब नायब तहसीलदारों को तहसीलदार दायित्व देकर राजस्व वाद निपटाया जाएगा प्रदेश में 422 तहसीलदारों के पद खाली होने के बाद यह फैसला लिया गया है,
राजस्व परिषद के सचिव IAS एस.पी.एस. रंगाराव ने कमिश्नर और जिलाधिकारी को निर्देश भेज दिया है प्रदेश में 766 तहसीलदार के पद स्वीकृत है लेकिन 328 तहसीलदार ही तैनात है वही 16 तहसीलदार प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभाग गए हुए हैं प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख राजस्व मामले विचार अधीन है।