ईसानगर, लखीमपुर-खीरी : कुएँ से मिला आठ वर्षीय बालिका का शव, जाँच में जुटी ईसानगर पुलिस, 24 घंटे पहले घर से हुई थी लापता

कुएँ से मिला आठ वर्षीय बालिका का शव, जाँच में जुटी ईसानगर पुलिस, 24 घंटे पहले घर से हुई थी लापता
घटना स्थल पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा बालिका का शव
(अनुपम मिश्रा)

ईसानगर, लखीमपुर-खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव में एक कुएँ से आठ वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ है, बच्ची बुधवार दोपहर 11 बजे से लापता थी। करीब चौबीस घंटे के बाद गुरुवार की दोपहर आठ वर्षीय बालिका का शव कुएँ से बरामद होने की सूचना से गांव में सनसनी फ़ैल गई, परिजनों में चीखपुकार मची हुई है।

ईसानगर के गांव वीरसिंह पुर निवासी गिरिजेश की आठ वर्षीय पुत्री आयुषी बुधवार की दोपहर घर से लापता थी, काफ़ी देर बाद भी ज़ब बच्ची घर पर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान होने लगे और उन्होंने बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा भी खोजबीन की गई।काफ़ी खोजबीन व कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची का कुछ पता न चल सका। सुबह होते ही परिजनों व पुलिस तथा ग्रामीणों ने फिर से चप्पे चप्पे पर आयुषी को ढूंढना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कुएँ के नजदीक पहुंच कर देखने से बच्ची के चप्पल दिखाई दिए जिससे आशंका के चलते कुएँ के अंदर देखने पर गुरुवार की दोपहर चौबीस घंटे बाद बारह बजे के करीब बच्ची कुएँ में मृत मिली, थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए स्वयं अपने हाथों से उठाकर मृत आयुषी को उसके परिजनों को सौंप दिया, इस दौरान सभी भावुक हो गए और उनकी आँखों से आँसू निकलने लगे।

बच्ची की मौत की सूचना गांव में फ़ैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, बच्ची को मृत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद ईसानगर पुलिस व परिजनों द्वारा आयुषी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर लाया गया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, फिलहाल ईसानगर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ने घटना के बावत बताया कि वीरसिंहपुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक बच्ची कुएँ से मृत अवस्था में बरामद हुई है, घटना स्थल की जाँच कर बच्ची आयुषी को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी (वि.स.)।



