Breaking Newsभारत

ईसानगर, लखीमपुर खीरी : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांवड़िया की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांवड़िया की मौत

सरयू नदी से जल भरकर छोटी काशी के लिए हुआ था रवाना, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

(अनुपम मिश्रा)

ईसानगर, लखीमपुर खीरी ।सावन माह की आस्था और भक्ति से ओतप्रोत एक कांवड़ यात्रा अचानक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। सरयू नदी से जल भरकर छोटी काशी गोला जा रहे एक कांवड़िये की गुरुवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से मृतक के गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश वर्मा (35 वर्ष) पुत्र राम सनेही ग्राम कैमा खादर थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी का निवासी था। जहाँ से यह ईसानगर थाना क्षेत्र के जालिम नगर स्थित सरयू नदी जल भरने के लिए आए हुए थे जहाँ से जल भरकर कांवड़ यात्रा पर जाने के लिए रवाना हुए थे। वे सरयू नदी जालिमनगर से जल भरकर छोटी काशी गोला की ओर जा रहे थे तभी ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने राकेश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सावन के पवित्र मास में कांवड़ यात्रा के दौरान मौत की हृदय विदारक दर्दनाक घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी व उनकी टीम ने फ़ौरन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया भिजवाया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुःखद घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की इस असामयिक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। श्रद्धालु कांवड़ियों में भी इस हादसे को लेकर गहरी पीड़ा है। सावन की पवित्र यात्रा में हुआ यह हादसा सभी को भावुक कर गया।

घटना के बावत ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button