ईसानगर-खीरी : सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर युनिटी मार्च का आयोजन

सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर युनिटी मार्च का आयोजन
(अनुपम मिश्रा)
ईसानगर-खीरी।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के सरदार150 समारोह के अवसर पर आज 13 नवम्बर 2025 को रेहुआ चौराहे से सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया तक एकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ माननीय मंत्री राकेश राठौर, विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। युनिटी मार्च में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ “एकता में ही शक्ति है” के नारों के साथ यात्रा में भाग लिया। बच्चों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और सरदार पटेल के चित्र से सजे बैनर थे, जिनसे पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रेमसागर वर्मा जी, प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
यूनिटी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। एकता यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के आदर्शों, योगदान और भारत की एकता के लिए उनके समर्पण को याद किया।



