ईसानगर – खीरी : प्रसव के बाद अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

प्रसव के बाद अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
परिजनों ने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाए कई सवाल
(अनुपम मिश्रा)

ईसानगर – खीरी। ईसानगर के सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा काटा और इलाज में हीलाहवाली का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन माने और शव को अस्पताल से ले जाने को राजी हुए।
ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव शिवपुर निवासी रामकिशुन मंगलवार को दोपहर बाद अपनी पैंतीस वर्षीय पत्नी रामावती का प्रसव कराने अपने गांव शिवपुर से ईसानगर के सरकारी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस से निकले थे, परिजनों ने बताया कि प्रसव एम्बुलेंस में ही अस्पताल के पहले कुछ ही दूरी पर हो गया था इस दौरान रामावती ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद रामावती की हालत गंभीर होती चली गई। अस्पताल पहुंचने के बाद वहां मौजूद स्टॉफ ने इलाज शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद करीब तीन बजे महिला रामावती की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया। इस दौरान मृतका के भाई वींरसिंहपुर निवासी पिंटू ने अस्पताल में स्टॉफ नर्स की तैनाती न हो जाने तक शव को घर ले जाने से इंकार कर दिया और अस्पताल में ही शव रखे रहने की बात कही। स्थिति तनाव पूर्ण देख आनन फानन में ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। घटना की जानकारी पाकर धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी भी मौके पर पहुँच गए इस दौरान मृतका के पति रामकिशुन ने अपनी आप बीती विधायक को सुनाई, जिसके बाद विधायक ने मौजूद स्टॉफ को कड़ी फटकार लगाई और परिजनों को ढाँढस बंधाया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शाम करीब पांच बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर पहुंचे एडीशनल सीएमओ अमितेश द्विवेदी ने घटना की जाँच की।जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को लेकर घर को रवाना हो गए।



