Breaking Newsभारत

ईसानगर खीरी : पंचायत चुनाव को लेकर हो रही चर्चा के बीच दो गुटों में भिड़ंत, विवाद कर रहे 35 लोगों को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल

पंचायत चुनाव को लेकर हो रही चर्चा के बीच दो गुटों में भिड़ंत, विवाद कर रहे 35 लोगों को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल

ईसानगर खीरी(वि.सं.)। ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनाव पर हो रही चर्चा विवाद की जड़ बन गई। चुनाव को लेकर हो रही चर्चा में माहौल अचानक गरमा गया और विवाद शुरू हो गया, विवाद गाली गलौज तक ही सीमित नहीं रहा, जमकर हो रहे विवाद के दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई। ईसानगर पुलिस को जब विवाद की सूचना मिली, आनन फानन में ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू किया जिसके बाद पुलिस ने मौके से पकड़कर सभी को थाने भेजना शुरू कर दिया। ईसानगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से 35 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया।

ईसानगर के चहलार गांव में चुनाव को लेकर हो रही चर्चा के बीच बड़ा विवाद शुरू हो गया। दोनों गुट आमने सामने हो गए और जमकर बहसबाजी हुई मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ, गालीगलौज हुआ, देखते देखते मामला हाथापाई तक आ पहुंचा। सोमवार को चहलार गांव के विवाद की सूचना जब ईसानगर पुलिस को मिली तो तुरन्त थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की सूचना पर थाने की पूरी फोर्स मौके पर पहुंच गई और भीड़ को काबू में किया साथ ही वहां मौजूद दोनों गुटों के 35 लोगों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ने बताया कि चहलार गांव में पंचायत चुनाव को लेकर हो रही चर्चा के बीच दो गुट आपस में भिड़ गए और मामला बहसबाजी के साथ साथ हाथापाई तक आ पहुंचा । सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू किया और मौके से रामलखन, लल्ले , गोवर्धन, सोबरन व भरवारी , विमल, पवन कुमार, मलखेराम, अशोक कुमार, गुप्ता, बाला प्रसाद, घनश्याम, धर्मेन्द्र, सुंदरलाल, रामफल तथा सतवीर, कौशल, राहुल, उत्तम, कन्हैया, शिवसेन, तेजनारायन, पिंटू, इतवारी, जगन्नाथ, नकछेद, संजय, हरिश्चंद्र, मुन्नू लाल, अनूप, संदीप, अशोक कुमार, ज्ञान प्रकाश, सुदर्शन व दीपू को पकड़कर गिरफ्तार कर थाने ले आई और विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया।

35 लोगों को एक साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना ईसानगर अनिल कुमार व हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिहर प्रसाद, सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, शिवकुमार, पिंटू, कर्मवीर सिंह, राहुल कुमार,भूपेंद्र कुमार व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे। ईसानगर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के अराजक तत्वों में भय व्याप्त है । थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक साथ 35 लोगों पर की गई इस बड़ी कार्रवाई से अराजक तत्वों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button