Breaking Newsभारत

ईसानगर-खीरी : ईसानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक हिस्ट्रीशीटर पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 27 मुक़दमे

ईसानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक हिस्ट्रीशीटर पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 27 मुक़दमे

चोरी का सामान व नगदी भी पुलिस ने किया बरामद

अनुपम मिश्रा

ईसानगर-खीरी। ईसानगर पुलिस ने मंगलवार को दो वांछित शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक अपराधी के विरुद्ध 27 और दूसरे अपराधी के विरुद्ध 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।ईसानगर पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया कि इन अपराधियों के पास 15 हजार से ऊपर नकदी व चोरी का माल और तमंचा भी मिला है। एक अंतरजनपदीय अपराधी के विरुद्ध प्रदेश के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं।

एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी द्वारा गठित टीम में शामिल एसआई अनिल कुमार वर्मा,एसआई हरेंद्र कुमार,सिपाही भूपेंद्र सिंह,जितेंद्र कुमार,सोनवीर सिंह,शिवकुमार और दिनेश कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है,एसओ निर्मल तिवारी ने बताया कि दामू बेहड़ के रहने वाले शातिर अपराधी कंतऊ के विरुद्ध जिले के ईसानगर,धौरहरा थानों के अलावा लखनऊ,अम्बेडकरनगर और बहराइच के विभिन्न थानों में 27 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.दूसरे सुर्जनपुर के रहने वाले इतवारी के विरुद्ध चोरी और आर्म्स एक्ट के 10 मुकदमे दर्ज हैं। इन शातिर अपराधियों के पास से 15 हजार छह सौ रूपये नगद,चोरी का सामान और एक तमंचा भी पुलिस को मिला है। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button