ईसानगर खीरी : ईसानगर के ऐतिहासिक ठुठवा मेले का एसपी खीरी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ईसानगर के ऐतिहासिक ठुठवा मेले का एसपी खीरी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
(अनुपम मिश्रा)

ईसानगर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने ईसानगर के राजापुर के पास घाघरा नदी की रेतीली भूमि पर लग रहे ठुठवा मेले का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आवागमन के रास्तों, स्नान घाटों तथा सुरक्षा व व्यवस्था के तहत बनाए गए सेंटरों व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने रविवार को घाघरा नदी की तलहटी में ईसानगर के प्राचीन ऐतिहासिक ठुठवा मेले का निरीक्षण किया, उन्होंने मेले मे बनाये गये सेंटरों का निरीक्षण कर अतिक्रमण न होने का निर्देश दिया।
एस पी ने स्नान के लिए बनाये गये घाट पर जाकर पानी की गहराई की जानकारी ली, साथ ही घाट पर प्रकाश व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। वाहनों की पार्किंग, आवागमन के लिए अलग अलग रास्ते, दुपहिया वाहन के लिए अलग रास्ता बनाये जाने के निर्देश दिए।
एस पी संकल्प शर्मा ने थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में अराजक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए, साथ ही मेले की पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाए।
मेला स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने मेला का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी ने जायजा के बाद अतिरिक्त पुलिस बल देने का आश्वासन दिया ।इस दौरान सीओ शमशेर बहादुर सिंह सहित तमाम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।



