इंदिरा बाल विहार क्षेत्र अब जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज जैसी अनुभव देने वाली सड़क अब गोरखपुर में भी देखने को मिलेग

इंदिरा बाल विहार क्षेत्र अब जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज जैसी अनुभव देने वाली सड़क अब गोरखपुर में भी देखने को मिलेग
गोरखपुर, महानगर के बीचों-बीच स्थित इंदिरा बाल विहार क्षेत्र अब जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज जैसी अनुभव देने वाली सड़क अब गोरखपुर में भी देखने को मिलेगी। नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण मिलकर इस क्षेत्र को आधुनिक टच देने में जुटे हैं। इस संयुक्त पहल से गोरखपुरवासियों को शहर के बीचों-बीच एक नया और सुंदर हैंगआउट स्पॉट मिलने जा रहा है। सड़क किनारे सुंदर फुटपाथ, सीमेंट की आकर्षक बेंचें और चमचमाती सजावटी लाइटें इस इलाके को शाम के समय बेहद खूबसूरत बना देंगी। फुटपाथ पर बैठकर लोग न सिर्फ टहल सकेंगे बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे।
नगर निगम के अनुसार, अगले 10 दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और इधर-उधर पड़ी निर्माण सामग्री हटा दी जाएगी। योजना के तहत इस सड़क को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया जाएगा, ताकि लोग सुरक्षित और सुकून से घूम सकें। उधर, जीडीए ने पार्क के अंदर भी बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। पुराने फूड पार्क को तोड़ कर वहां शॉपिंग कम फूड कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसका ठेका प्रभा कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलने के साथ अनुबंध की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। कॉम्प्लेक्स का निर्माण इसी माह शुरू होगा और अगले साल तक क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। 1660 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स में बच्चों के पुराने पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं, कॉम्प्लेक्स बनने के बाद इसका संचालन 20 वर्षों तक ठेका कंपनी ही करेगी।