इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

गोरखपुर(6 नवंबर )। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आज के शिविर में लगभग 50 बच्चों का को नि:शुल्क प्रथम उपचार उपलब्ध कराया गया। रैली के उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने रेडक्रॉस के चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने रेडक्रॉस के ज्ञानेंद्र ओझा द्वारा लगाए गए शिविर में बच्चों को दिए जा रहे प्रथम उपचार की प्रशंसा किया। आज के चिकित्सा शिविर में रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के साथ आजीवन सदस्य संगीता राय,प्रतिमा शुक्ला, लक्ष्मी प्रजापति, शिखा पांडे, विनय दूबे, अनंत कुमार तिवारी, आदित्य निगम आदि ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री सतीश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह का जिला गाइड कैप्टन प्रतिमा शुक्ला के निर्देशन में कंपोजिट मिरिहिरिया- केम्पियरगंज,पूर्व माध्यमिक पथरा- खोराबार एवं कस्तूरबा चरगाँवा के गाइड के कलर पार्टी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक पहुंचाया।


