इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आज शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आज शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ

गोरखपुर (25 सितंबर)।सेवा पखवारा एवं फार्मेसी दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रशासनिक भवन सीएमओ डा राजेश झा, आईटीएम के डायरेक्टर डा एन के सिंह,रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह,फार्मेसी के डायरेक्टर प्रभुदत्ता पड़्या द्वारा किया गया। इसके उपरांत उपस्थित बच्चों ने उत्साह जनक ढंग से रक्त का महादान करना शुरू किया।इसके पूर्व रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि एक यूनिट ब्लड देने से चार लोगों का जीवन बचाया जाता एवं जो ब्लड दिया जाता है वह 72 घंटे में ही रिकवर हो जाता है।
कार्यक्रम में आईटीएम के कुल 70 की संख्या में बच्चों ने रक्त का महादान किया और उन्होंने जीवन में बार-बार रक्त का महादान करने का शपथ लिया।
आज के इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह,सचिव अजय प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष विशाल जायसवाल, रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, आजीवन सदस्य विवेक जायसवाल,शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय,आदित्य निगम एवं बी आरडी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डा अर्चना त्रिपाठी, मीनाक्षी मिश्रा,किरन पाण्डेय एवं सहयोगियों ने रक्तदान कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया।



