Breaking Newsभारत

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर,आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में

आज दिनाँक 27/8/25 को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर,आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में

चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रान्त आरोग्य भारती डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में”पानी बचाओ जन जागरूकता रैली” खागा में स्टेशन रोड से कृतिका मॉडर्न स्कूल एकौरा विजयीपुर के बच्चों द्वारा निकाली गई।रैली को शैल कुमारी तहसीलदार खागा व प्रधानाचार्य अखिलेश चन्द्र शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली कमला बालिका इंटर कॉलेज के पास से निकलकर चौक होते हुए पुनः वापस स्टेशन रोड पहुँची।रैली में 350 से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी बच्चे “पानी बचाओ जीवन बचाओ”,जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारे लगाते धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे।प्रत्येक चौराहे में रैली कुछ समय के लिये रोककर डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अपील की गई कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ने अपने को जीरो डे घोषित कर दिया है वहाँ के लोगों को नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है हमारे देश मे भी आ रहे सर्वेक्षण से 2040 तक पीने का पानी समाप्त हो जाएगा इसलिए हम सभी को सड़कों को सींचने,नालियों को धुलने इत्यादि में पानी व्यर्थ नष्ट स्वयं भी नहीं करना है व अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा,वाटर बेल लगानी होगी,आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर अन्य कार्यों में प्रयोग कर बचाना होगा।पूरे मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को सुरेश कुमार श्रीवास्तव,शहनूर आलम व उनके सहयोगियों द्वारा जल संरक्षण जागरूकता पत्रक भी वितरित किया जा रहा था।डॉ अनुराग ने कहा कि ऐसी जनजागरण की रैली बराबर निकाली जाती रहेगी।रैली में यातायात न प्रभावित हो इसके लिए खागा पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ अनिल कुमार पांडेय,डॉ अचला पांडेय, योगेश त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह संयोजक खागा,अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,हिमांशु श्रीवास्तव व विद्यालय के अध्यापक दीपिका,सृष्टि,प्रियंका,संदीप कुमार सिंह,देवेंद्र सिंह,राज सिंह,सूर्यभान सिंह,नृसिंह सिंह,सत्येंद्र सिंह रंजीत सिंह,पप्पू सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button