Breaking Newsभारत

लखनऊ आज से बिजली शिविर आइए, तीन दिन पाइए समस्या का हल

लखनऊ आज से बिजली शिविर आइए, तीन दिन पाइए समस्या का हल

लखनऊ में 45 जगहों पर लगेंगे 17,18 व 19 को बिजली शिविरबिजली विभाग ने आपके घर का पुराना मीटर बदलकर नया लगाया, तब से गलत रीडिंग का बिल आ रहा है। आपका बिल जमा, मगर प्रत्येक माह बकाया रकम जोड़ कर बिल भेज रहे। मीटर बदल गया, नया बिल पर नहीं दर्ज हो रहा है। ऐसी समस्याओं का मौके पर ही हल पाने के लिए बृहस्पतिवार को बिजली शिविर में आइए। इस शिविर का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा।यूपी पॉवर कॉरपोेरेशन ने राजधानी लखनऊ में 45 जगहों पर 17, 18, व 19 जुलाई को बिजली शिविर का आयोजन करने जा रहा है। मुख्य अभियंता रजत जुनेजा, रवि कुमार अग्रवाल, वीपी सिंह, व सुशील गर्ग ने बुधवार संयुक्त रूप से बताया कि ज्यादातर बिजली शिविर अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी कार्यालय में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे। इस शिविर में गलत बिल की समस्या के साथ खराब मीटर को बदलने, नए कनेक्शन देने सहित अन्य सभी निस्तारण होगा।

पहले 1912 पर पंजीकरणमध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि बिजली शिविर में जो उपभोक्ता आएंगे उनका सबसे पहले 1912 पर पंजीकरण होगा। इस पंजीकरण के बाद उपभोक्ता की समस्या का निराकरण होने पर 1912 पर उसे दर्ज भी किया जाएगा। इस शिविर के लिए शीर्ष स्तर के अफसर भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
इनसे हासिल करें शिविर की जानकारीनाम पद मोबाइल नंबर यहां के उपभोक्ताप्रेमलता सिंह अधीक्षण अभियंता 9453004726 इंदिरानगर, चिनहट, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, कल्याणपुरगीता आनंद अधीक्षण अभियंता 9453004527 बीकेटी, इटौंजा, जानकीपुरम, विकासनगर, महानगर, अलीगंज, त्रिवेणीनगर, सीतापुर रोड, डालगंजरमेश चंद पांडेय अधीक्षण अभियंता 9415901310 चारबाग, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, राजाबाजार, नादान महल रोड, यहियागंज, नक्खासकेके चौधरी अधीक्षण अभियंता 9415901295 हजरतगंज, हुसैनगंज, अमीनाबाद, अर्जुनगंज, डालीबाग, अंसल, छावनी, सिटी स्टेशनमुकेश त्यागी अधीक्षण अभियंता 9415901393 राजाजीपुरम, सहादतगंज, बाजारखाला, ऐशबाग, कैम्प्वेल रोड, आलमनगर रोड,मनोज गुप्ता अधीक्षण अभियंता 8004922008 वृंदावन, आशियाना, कानपुर रोड, एलडीए कॉलोनी, आलमबाग, पुरानी जेल रोडभविष्य सक्सेना अधीक्षण अभियंता 9415803094 मोहनलालगंज, गोसाईगंज, सरोजनीनगर, बंथरा, काकोरी, माल मलिहाबाद, मोहान रोड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button