इंग्लैंड के मेयर ने रामलला के किए दर्शन: यूपी में करेंगे 2500 करोड़ का निवेश, तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इंग्लैंड के मेयर ने रामलला के किए दर्शन: यूपी में करेंगे 2500 करोड़ का निवेश, तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अयोध्या पहुंचे इंग्लैंड के मेयर ने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यूपी में एआई डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के तहत 500 करोड़ का निवेश करेंगे। इससे तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
रामनगरी अयोध्या पहुंचे इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्र ने बृहस्पतिवार को रामलला के दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और पार्षदों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज मिश्र के साथ इंग्लैंड से 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है।
दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेयर राज मिश्र ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण है। जब से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से वह रामलला के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। देर से आने पर उन्होंने भगवान रामलला से क्षमा भी मांगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि विश्व के नेता हैं। उन्होंने जिस दूरदृष्टि से अयोध्या का विकास कराया है, वह वाकई काबिले-तारीफ है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधार करके पर्यटन को नई दिशा दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे
राज मिश्र ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश एआई डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के तहत होगा। इसके माध्यम से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एक हजार प्रत्यक्ष और दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। विदेशों में बसे भारतीयों के लिए अयोध्या आना अब गर्व का विषय बन गया है। बता दें कि राज मिश्र मूल रूप से प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी हैं।



