आल यूपी स्टैंप वेंडर तहसील जखनिया श्री प्रकाश पांडे के नेतृत्व में उप निबंधक को सौंपा गया ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।12/11/025को
आल यूपी स्टैंप वेंडर तहसील जखनिया श्री प्रकाश पांडे के नेतृत्व में उप निबंधक को सौंपा गया ज्ञापन।
ई-स्टाम्पिंग प्रणाली में स्टाम्प वेंडर्स की समस्याओं के समाधान की मांग
जखनियां (गाज़ीपुर), ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन तहसील जखनिया द्वारा आज़ उप निबंधक जितेंद्र मणिक को श्री प्रकाश पांडे की अध्यक्षता मे ज्ञापन सौंपा गया।ई-स्टाम्पिंग प्रणाली में व्याप्त तकनीकी और प्रायोगिक समस्याओं के समाधान की मांग की है। तहसील संगठन नेतृत्व में संगठन ने कहा कि स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन द्वारा जारी कलर स्टेशनरी 50 प्रतिशत शेष रहने पर ही नई रिक्वेस्ट ऑनलाइन करने की व्यवस्था स्टाम्प वेंडर्स के लिए अव्यवहारिक है। इसके कारण वेंडर्स को कार्य में देरी और जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में प्रमुख माँगें इस प्रकार रखी गईं — रेक्टिफिकेशन और एरर सुधार का समय घटाकर अधिकतम 15 मिनट किया जाए तथा एरर रीप्रिंट का अधिकार ACC को दिया जाए। हेल्प डेस्क के माध्यम से ₹100 से अधिक का ई-स्टाम्प बिक्री तत्काल बंद किया जाए। सभी वेंडर्स को हर माह एक रविवार को मैन्युअल ट्रेनिंग दी जाए। हेल्प डेस्क, नोडल और शाखा प्रबंधक वेंडर्स के कॉल उठाकर समस्याओं का समाधान करें। एग्रीमेंट रिन्यूअल की तिथि PDF फॉर्मेट में एक माह पूर्व साझा की जाए ताकि समय से नवीनीकरण हो सके। ई-स्टाम्प वापसी की वेरीफिकेशन रिपोर्ट स्टॉक होल्डिंग स्वयं लगाए — वेंडर्स से अतिरिक्त रिपोर्ट न मांगी जाए।
सर्वर बार-बार डाउन होने की समस्या के लिए सूचना तंत्र स्थापित किया जाए जिससे वेंडर्स को समय से जानकारी मिल सके।
किसी भी वेंडर पर स्टॉक होल्डिंग का उत्पाद खरीदने या बेचने का दबाव न बनाया जाए।
संगठन ने कहा कि वर्तमान ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था में तकनीकी लापरवाही और हेल्पडेस्क की निष्क्रियता से राजस्व संग्रहण भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इन समस्याओं का समाधान तत्काल प्राथमिकता पर कराया जाए ताकि जनता और वेंडर्स दोनों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से वेंडर अशोक सिंह रामाश्रय कुशवाहा शशिकांत तिवारी योगेश राय श्याम लाल यादव इत्यादि स्टाप वेंडर उपस्थित रहे।


