Breaking Newsभारतराजनीति
आज से तीन दिन गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को समर्पित रहेगा

आज से तीन दिन गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को समर्पित रहेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। यह दौरा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को समर्पित रहेगा। मंगलवार को वह गोरखपुर क्लब में चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर कायस्थ समाज का मार्गदर्शन करेंगे। बुधवार 10 सितंबर को वे गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और 11 सितंबर को राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के समापन पर भी मुख्यमंत्री की विशेष उपस्थिति रहेगी।