बस्ती : कलवारी में कोटा चयन बैठक स्थगित , मायूस लौटी जनता

कलवारी में कोटा चयन बैठक स्थगित , मायूस लौटी जनता
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। ग्राम पंचायत कलवारी मुस्तहकम में शुक्रवार को कोटा चयन के लिए पंचायत भवन पर बुलाई गई बैठक निरस्त हो गई। बैठक में शामिल होने आए करीब चार सौ ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं को मायूसी हाथ लगी। ग्राम पंचायत कलवारी मुस्तहकम के सात मजरे हैं , जिनकी कुल आबादी लगभग 11 हजार है। यहां पिछले तीन वर्षो से स्थाई कोटेदार नहीं है। फिलहाल ग्राम पंचायत कलवारी एहतमाली की कोटेदार बबिता यादव के नाम से यह कोटा अटैच चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थाई कोटेदार न होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को चयन प्रक्रिया के लिए बैठक निर्धारित थी , लेकिन पंचायत सचिव राजन चौधरी अवकाश पर होने और एडीओ आईएसबी जितेन्द्र सिंह की अनुपस्थिति के कारण बैठक संपन्न नहीं हो सकी। एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि सचिव के मेडिकल लीव पर होने की वजह से बैठक स्थगित करनी पड़ी। नयी तिथि जल्द ही तय की जाएगी।