यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले-खाद की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले-खाद की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। महंगी दर पर खाद देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में 25 लाख 74 हजार मीट्रिक टन खाद मौजूद है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसान खाद भंडार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। थोक विक्रेता का गोदाम सील किया गया है। जहां ताला बंद था। उनके लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
किसानों से बातचीत में पता चला कि थोक विक्रेताओं ने महंगे दर पर खाद दिया इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। खुदरा विक्रेता से फीडबैक लिया गया। पता चला कि थोक में महंगे दर पर मिला है। इसलिए थोक विक्रेता का गोदाम सील कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और पांच सैंपल भी लिए गए हैं।
कुशीनगर के किसान ने शिकायत की कि यूरिया के साथ सल्फर दिया गया। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की गई। बलरामपुर में भी इस तरह के केस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि सीतापुर के कृषि अधिकारी रणजीत कुमार को निलंबित किया गया है। मंगलवार को सभी कृषि उत्पाद कंपनी के प्रतिनिधि से बात की गई है। यूरिया में कोई टैगिंग नहीं की जाएगी। जहां भी मामला मिला कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों की लापराही मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। किसान भाई खरीद और ब्रिकी की रसीद जरुर लें। बिना रसीद के रुपये बिल्कुल न दें।
उर्वरकों की बिक्री उनकी जोत बही के अनुसार होगी। शिकायतें बताती हैं कि कई स्थानों पर दो बोरी खाद देने के बावजूद कागजों पर पांच बोरी दर्शाई गई। कुछ थोक विक्रेता फर्जी बिलिंग कर किसानों को ठग रहे थे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन निगरानी होगी। राज्य के बाहर खाद नहीं भेजा जाएगा। इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं। दुकान का लाइसेंस लेकर काम न करने वाले 23 हजार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। अब 84 हजार लाइसेंसी हैं।