आज़मगढ़ में डिप्टी सीएम का विपक्ष पर तीखा हमला: अखिलेश की फर्जी पीडीए की धज्जियाँ उड़ेंगी, कांग्रेस कहीं नहीं; यूजीसी विवाद पर भी खुलकर बोले केशव प्रसाद मौर्या

आज़मगढ़ में डिप्टी सीएम का विपक्ष पर तीखा हमला: अखिलेश की फर्जी पीडीए की धज्जियाँ उड़ेंगी, कांग्रेस कहीं नहीं; यूजीसी विवाद पर भी खुलकर बोले केशव प्रसाद मौर्या
संवाददाता संतोष पाण्डेय इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट
आज़मगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा के 11 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की राशि अब सही तरीके से खर्च होगी और गाँव स्मार्ट ग्राम बनेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश की फर्जी पीडीए धज्जियाँ उड़ेगी, कांग्रेस कहीं नहीं है। पश्चिम बंगाल से इस बार टीएमसी का सफाया होगा।
उन्होंने कहा कि अब मनरेगा की जगह जी रामजी अधिनियम लागू हो गया है, जो गाँव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से गाँवों के विकास का रोडमैप जुड़ा रहेगा श्रमिकों का रोजगार नहीं छिनने वाला है। मनरेगा के माध्यम से जो भी मैनपॉवर चाहे आउटसोर्सिंग या संविदा पर है उनके कल में कोई कमी नहीं की गई है ना आने वाले समय में कमी की जाएगी। पहले 90 हजार करोड़ रुपये का बजट था, अब इसे बढ़ाकर 1 लाख 51 हज़र करोड़ रुपये का होने वाला है। इसका मतलब है कि जब विकसित भारत बनेगा, उसी समय विकसित ग्राम सभाएं भी बनेंगी। इसी लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मनरेगा रूपी भ्र्ष्टाचार ने जो ग्यारह लाख करोड़ खा गया था। अब वह 11 लाख करोड़ हुई राशि अब सही ढंग से खर्च करने की व्यवस्था की है। इससे गाँव स्मार्ट सिटी की तरह विकसित होंगे और स्मार्ट ग्राम सभा का निर्माण भी होगा। गाँव में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए l



