आजमगढ़ जीयनपुर में पुरानी विवाद के कारण युवक की हत्या पुलिस तीन को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ जीयनपुर में पुरानी विवाद के कारण युवक की हत्या पुलिस तीन को किया गिरफ्तार
संवाददाता संतोष पांडेय ब्यूरो की खास रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना में प्रयुक्त 02 डण्डा बरामद किया गया है।
22 जुलाई को आवेदिका माया पत्नी अजय निवासी हरैया थाना जीयनपुर ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 21 जुलाई को समय करीब 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के शैलेश पुत्र रामवृक्ष, देवआशीष पुत्र राजेश, आशीष पुत्र हरिश्चन्द्र, राजेश पुत्र रामवृक्ष, साधू उर्फ सैलेन्द्र पुत्र रामवृक्ष, चन्द्रेश पुत्र बलकरन, राजू पुत्र बलकरन 8.सुरेन्द्र पुत्र जयकरन, डब्लू पुत्र जयकरन, सुनैना पत्नी सुरेन्द्र और विजेन्द्र पुत्र चैतू निवासीगण हरैया थाना जीयनपुर हमारे देवर सन्दीप व देवरान मन्जू को लाठी डण्डा से मार पीट रहे थे। देवर सन्दीप व देवरान मन्जू के चिल्लाने की आवाज पर मेरे पति अजय बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुचे। उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर मेरे पति को बुरी तरह से लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। मेरे पति अजय व सन्दीप व मन्जू के चिल्लाने की आवाज पर मैं मेरा बेटा समीर व अन्य लोग मौके पर पहुचे, बचाने की कोशिश किये। उपरोक्त आरोपीगण देवर संदीप व मेरे पति अजय को मरा समझ कर छोडकर भाग गये। मै आस पास के लोगो की मदद से P.H.C हरैया ले गयी। जहा पर डॉ द्वारा हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल आजमगढ रेफर कर दिया । आजमगढ सदर पहुचते इससे पहले मेरे पति अजय रास्ते मे ही दम तोड दिये तथा देवर सन्दीप व देवरान मन्जू की हालत गम्भीर बनी हुई है। धारा 3(5)/115(2)/105 BNS बनाम शैलेश पुत्र रामवृक्ष निवासीगण हरैया समेत 11 के खिलाफ पंजीकृत किया गया। चन्द्रशेखर उर्फ चन्द्रेश पुत्र बलकरन, सुरेन्द्र पुत्र जयकरन और सुनैना पत्नी सुरेन्द्र निवासीगण हरैया थाना जीयनपुर को मनिकाडीह चौराहा थाना जीयनपुर पुलिस हिरासत में लिया गया व अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल 02 लकड़ी के डण्डे को बरामद किया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।