आजमगढ़ : जिले के जहानागंज शिक्षा क्षेत्र बरहतील जगदीशपुर के जय माता जी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट व जनकल्याण ट्रस्ट के प्रांगड़ में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आजमगढ़ l जिले के जहानागंज शिक्षा क्षेत्र बरहतील जगदीशपुर के जय माता जी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट व जनकल्याण ट्रस्ट के प्रांगड़ में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जहानागंज के ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया ने पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में ध्वजारोहण कर अमर शहीद जवानो के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे उनके चरणों में श्रदांजलि अर्पित किया l
वही पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मनमोहक प्रस्तुतियों की अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रमेश कंनौजिया व भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया l जय माता जी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट व जनकल्याण ट्रस्ट के प्रबंधक संतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्र प्रेम और अनुशासन की भावना जगाते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी विनोद राय (गप्पू ) सुनील राय, भाजपा नेता अखिलेश सिंह, नगर पचांयत सभासद अब्बुसाद, शिक्षक विनोद यादव, तेजबहादुर यादव, बीमादुबे, रीता राजभर सहित समस्त स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।



