आजमगढ़ : जहानागंज विद्युत उप केंद्र पर बिजली बिल राहत योजना का सीधा लाभ

आजमगढ़ जहानागंज विद्युत उप केंद्र पर बिजली बिल राहत योजना का सीधा लाभ
संवाददाता संतोष पाण्डेय इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट
गांव गांव में लगा कैंप उपभोक्ताओं का लगा भीड़
उपभोक्ताओं का मूलधन में भी 25 परसेंट की छूट एक मुफ्त भुगतान के लिए पंजीकरण के बाद 30 दिन का समय
सरकार की विशेष पहल जल्दी आए ज्यादा लाभ पाए एक किलोग्राम एवं दो किलोग्राम के समस्त घरेलू एवं 1 किलोग्राम की वाणिज्य श्रेणी के उपभोक्ताओं जिनका अंतिम भुगतान 2025 के पूर्व हुआ है जिनका भुगतान कभी ना हुआ है विलंबित भुगतान अधिभार में शत प्रतिशत की छूट-साथ मूलधन में भी भारी छूट बिजली बिल राहत योजना प्रथम चरण 1.12. 2025 से 31. 12. 2025 तक द्वितीय चरण 1.1. 2026 से 31.1.2026 तक तृतीय चरण 1.2. 26 से 28.2. 2026 तक होगा किंतु सर्वाधिक लाभ के लिए प्रथम चरण में ही पंजीकरण करा कर भुगतान करना होगा उपभोक्ताओं को जहानागंज के उपखंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि योजना में पंजीकरण के लिए 2000 की राशि जमा करना होगा और योजना में एक मुफ्त भुगतान और किस्तों में भुगतान रुपया 750 मासिक किस्त या 500 मासिक किस्त का भी प्रावधान बनाया गया है उपखंड अधिकारी ने यह भी बताया कि उपभोक्ताओं को सीधा कैंप लगा करके सीधा लाभ दिया जा रहा है जहां पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमारे कर्मचारी वहां पर सुबह 9:00 बजे से sam 4:00 उपस्थिति. रहेंगे l



