आजमगढ़ : अराजकतत्वो ने मार्ग को किया अवरुद्ध पीड़िता ने मंडलायुक्त से लगाई गुहार

अराजकतत्वो ने मार्ग को किया अवरुद्ध पीड़िता ने मंडलायुक्त से लगाई गुहार
संवाददाता संतोष पाण्डेय इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट

आजमगढ़ l जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गाँव में अराजकतत्यो ने मार्ग को किया अवरुद्ध पीड़िता गीता देवी ने न्याय के लिये मंडलायुक्त से प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार l
सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गाँव निवासिनी गीता देवी ने मंगलवार को मडलायुक्त विवेक से न्याय क़ी गुहार लगाई क़ी हमारे घर से सटे दक्षिण तरफ से रास्ता गाँव में जाता हैं l वह रास्ता आम जन मानस के आने जाने के लिए सुगम और लोग आते जाते हैं, जिसपर गाँव के ही अवधेश दुबे उर्फ़ टुनटुन पुत्र नन्दलाल और उनके सहयोगियों द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर दिया हैं l पीड़िता का आरोप हैं क़ी सिधारी पुलिस द्वारा अवधेश दुबे और गाँव के कुछ अराजकतत्यो से रूपये लेकर रास्ता अवरुद्ध करने में मदत क़ी l



