Breaking Newsभारत

आजमगढ़:मेंहनाजपुर में ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश लाद कर भाग रहे पिकअप सवार तस्करों को पकड़ा, दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस के हवाले, पिकअप पर लदे प्रतिबंधित पशु के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़:मेंहनाजपुर में ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश लाद कर भाग रहे पिकअप सवार तस्करों को पकड़ा, दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस के हवाले, पिकअप पर लदे प्रतिबंधित पशु के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता संतोष पाण्डेय ब्यूरो की खास रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना अंतर्गत निवासी गुड्डू गिरी पुत्र बैजनाथ गिरी निवासी इस्माईलपुर पोस्ट सिहुँका अबीरपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद ने थाना मेंहनाजपुर पर तहरीर दिया। 20 अगस्त को गाडी पिकअप से दो व्यक्ति मेरे गाँव से ही गौकशी करने के उद्देश्य से एक लावारिस प्रतिबंधित पशु को जबरदस्ती पिकअप मे लादकर भाग रहे थे। जिसे ग्रामीणो ने इस्माईलपुर सुरेश मौर्या पुत्र रामरित मौर्या के घर के सामने सुबह पकड लिया। जिनसे दोनो व्यक्तियो के नाम पूछा गया तो अपना नाम बलवंत यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर व दूसरे ने अपना नाम सोहराब पुत्र खदेरु निवासी चकसहदरिया थाना तरवाँ बताया। धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम वादी मुकदमा गुड्डू गिरी पुत्र बैजनाथ गिरी निवासी इस्माईलपुर बनाम बलवंत यादव और सोहराब पर पंजीकृत किया गया है। सब इंस्पेक्टर कमालुद्दीन द्वारा बलवंत यादव और सोहराब को गिरफ्तार किया गया। सोहराब पर गोरखपुर में 1 और आजमगढ़ में दो मुकदमा है। बलवंत पर भी 2 मुकदमा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button