अवैध अस्पताल में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/11/025को
अवैध अस्पताल में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
पंजीकरण विहीन अस्पताल सील, संचालक फरार; व्यवस्थागत लापरवाही पर उठे सवाल
गाजीपुर। दुल्हलहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद हरदासपुर खुर्द स्थित एक अवैध अस्पताल में महिला की मौत के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गाजीपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को बिना पंजीकरण एवं मानक सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अस्पताल संचालक राजू मौर्य फरार मिला।मरीज की मौत के बाद भड़का गुस्साबुधवार सुबह इसी अस्पताल में जलालाबाद खुर्द की निवासी नीलम कुमारी का बच्चेदानी (यूटेरस) का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल के बाहर शव रखकर जबरदस्त हंगामा किया। संचालक को गिरफ्तार करने तथा मुआवजे की मांग पर वातावरण तनावपूर्ण रहा। बाद में स्थानीय मध्यस्थों के प्रयास से दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।जांच में खुली स्वास्थ्य विभाग की बड़ी खामियां गुरुवार को सीएमओ टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल पूरी तरह खाली मिला। न कोई स्टाफ, न मरीज—सिर्फ अव्यवस्थित कमरे और अधूरे उपकरण।जांच के दौरान टीम को जो स्थितियां मिलीं, उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए—अस्पताल पूरी तरह अपंजीकृत था।कोई मान्यता दस्तावेज, लाइसेंस, या चिकित्सा पंजीकरण प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं था और न तो ऑपरेशन थिएटर मानक पूरे थे, न ही आपातकालीन चिकित्सा उपकरण।दवाओं व उपचार का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी, गंदगी और अव्यवस्था चारों ओर फैली मिली।स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं थी, जबकि अस्पताल वर्षों से चल रहा था।स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर उठे सवाल इस घटना ने जिले में संचालित अपंजीकृत नर्सिंग होम,प्राइवेट मेडिकल सेंटरों,और अवैध ऑपरेशन थिएटरोंकी बहुलता और उन पर सिस्टम की लगातार ढिलाई को उजागर कर दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसे अस्पताल वर्षों से चल रहे हैं, जिनकी जांच या पंजीकरण कभी नहीं हुआ।संचालक पर मुकदमा दर्ज,जखनियां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रिरंजन कुमार की तहरीर पर दुल्लहपुर थाने में अस्पताल संचालक राजू मौर्य (निवासी नंदगंज पहाड़पुर) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संचालक की तलाश की जा रही है।क्षेत्र में फैली दहशत और जागरूकता की मांग-इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में अवैध अस्पतालों के प्रति गहरा डर और अविश्वास पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निरीक्षण करता, तो इस तरह की दर्दनाक मौत टाली जा सकती थी।स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से जहां अन्य अवैध अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई है, वहीं लोगों ने मांग की है कि जिले के सभी निजी अस्पतालों की तत्काल जांच,अपंजीकृत केंद्रों पर सख्त कार्रवाई,और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाए।



