
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/12/025को
अराजक तत्वों ने 100 फीट लंबी तोड़ी दीवाल तीन नामजद सहित 45 अज्ञात लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

जखनिया/गाज़ीपुर। जखनियां कस्बे में गुरुवार की देर रात शहीद इंटर कॉलेज के सामने अरुण पांडे व अरविंद पांडे की 100 फीट लंबी बनी दीवाल को अराजक तत्वों ने लाठी डंडा सबल इत्यादि से मार कर तोड़ दिया मनबढ व्यक्तियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से घर वाले उनका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके उन्होंने तत्काल डायल 112 सहित प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा को फोन किया जब तक पुलिस पहुंचती तब तक वह तोड़कर फरार हो गए रात में ही पीड़ित व्यक्तियों ने कोतवाली में जाकर तहरीर दी और बताया कि उन्होंने यह जमीन काफी पहले बैनामा कराई थी लेकिन कस्बे के ही कुछ लोगों ने बगल में दो बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कराई जो जमीन मौके पर मौजूद ही नहीं है और वह इस जमीन में कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर उप जिलाधिकारी जखनिया के यहां मुकदमा भी चल रहा था जिसमें पैमाइश के द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त भूखंड में उनकी हिस्सेदारी नहीं है इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सीमेंटेड दीवार बनाकर अपना कब्जा कर लिया था जिसके दो दिन बाद ही अराजक तत्वों द्वारा दीवाल तोड़ दी गई प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा ने बताया कि मामला जानकारी में है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लोगों को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी



