क्राइमभारत

अराजक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की तोड़फोड़, ग्रामीणों व भीम आर्मी के विरोध के बाद प्रशासन ने संभाला मोर्चा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।16/01/026को

अराजक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की तोड़फोड़, ग्रामीणों व भीम आर्मी के विरोध के बाद प्रशासन ने संभाला मोर्चा

जखनियां/गाज़ीपुर।गाजीपुर जनपद के कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत ग्राम सभा सोफीपुर में बीती रात अराजक तत्वों द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:30 बजे अज्ञात लोगों ने गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया।सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण, महिलाएं और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के मंडल सचिव बजरंगी प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर कोतवाल श्याम जी यादव तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामकृष्ण तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया।ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी इसी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा मरम्मत कराकर पुनः स्थापित कराया गया था। अब वर्ष 2026 में एक बार फिर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जाना बेहद निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुरानी प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मौके पर सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की जाए।ग्रामीणों की मांगों को सुनते हुए क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने मौके पर ही संवाद स्थापित किया। प्रशासन की सूझबूझ और ग्रामीणों के धैर्य के चलते मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया गया। पुलिस द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगवाने की प्रक्रिया शुरू कराई गई तथा नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए संबंधित लोगों को भेजा गया।इस दौरान भीम आर्मी के मंडल सचिव (वाराणसी) बजरंगी प्रसाद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं भीम आर्मी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ना समाज को तोड़ने जैसा कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार, इंजीनियर विजय कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ, गुलाब चंद्र, पप्पू, सतीश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, नंदलाल भारती, राजेश कुमार, सुदर्शन राम, राम प्रताप, अवधेश कुमार, शिवम कुमार, शशिकला, कुसुम, इंद्रावती देवी, रीमा देवी, शीला, रामराजी देवी, शाहिद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा गांव में स्थायी शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button