Breaking Newsभारत

गाजीपुर : सरकार और समाज के साझा प्रयास से साइबर अपराधों के विरुद्ध तैयार होगा सुरक्षा का वातावरण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।27/08/025को

सरकार और समाज के साझा प्रयास से साइबर अपराधों के विरुद्ध तैयार होगा सुरक्षा का वातावरण

भुड़कुड़ा महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भुड़कुड़ा, गाजीपुर। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा के अंग्रेजी विभाग की ओर से आज साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. शिवानंद पांडेय ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साइबर अपराध आज वैश्विक स्तर पर गंभीर चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं। इंटरनेट ने जीवन को सरल और सुविधाजनक तो बना दिया है, लेकिन इसके माध्यम से अपराध का एक नया स्वरूप भी तेजी से फैल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग, निवेश, लॉटरी और फर्जी कॉल के जरिए हो रही ठगी समाज में आम हो चुकी है।

द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि साइबर अपराध केवल आर्थिक हानि ही नहीं पहुँचाते, बल्कि यह व्यक्ति की निजता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरा हैं। सोशल मीडिया अपराध और साइबर बुलिंग जहां तनाव व अवसाद बढ़ाते हैं, वहीं साइबर आतंकवाद और डेटा चोरी देश की आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एंटीवायरस और फायरवॉल का प्रयोग जरूरी है। साथ ही, संदिग्ध ईमेल या लिंक से बचना और पब्लिक वाई-फाई का सावधानीपूर्वक उपयोग आवश्यक है।

तृतीय सत्र में विद्यार्थियों ने साइबर अपराध से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के समापन पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराध के तरीके भी जटिल हो रहे हैं। ऐसे में सरकार, समाज और नागरिकों की साझा जिम्मेदारी है कि जागरूकता फैलाकर साइबर सुरक्षा का मजबूत वातावरण तैयार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button