अयोध्या : यह है अयोध्या धाम की खाकी वर्दी

यह है अयोध्या धाम की खाकी वर्दी
अयोध्या
दागदार हो रही खाकी,दरोगा जी दिन में ही शराब पीकर झूमें,शहर के पुष्पराज चौराहे पर राहगीर को रोककर जबरदस्ती उसके मोटरसाइकिल पर बैठे,अन्य राहगीरों ने मोटरसाइकिल से उतार कर की पूछताछ,वर्दी पर दाग लगा रहा सबइंस्पेक्टर,दरोगा जी के नेम प्लेट पर लिखा है जितेंद्र कुमार, राहगीरों ने अपने मोबाइल से बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर किया वायरल, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।यह कोई नया मामला नहीं की दारोगा जी शराब के नशे में धुत्त होकर बीच रोड हंगामा काट रहे थे इससे पूर्व ऐसे कई मामले और प्रकाश में चुके है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे दागदार छवि के पुलिस कर्मियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है।बल्कि विभागीय जांच बैठाकर मामला रफा दफा कर देते है।इसीलिए पुलिस विभाग के नए सिपाहियों में एक ट्रेंड चल चुका है क्षेत्र के नवयुवकों के साथ अक्सर गिलास और पैक लड़ाते आपको हर चौराहे पर मिल जाएंगे यहां तक कि गांव गलियों में भी जाम लड़ाते नजर आते है।जिससे लोगों की दृष्टि में पुलिस की गरिमा और खौफ खत्म होती जा रही है।