थाना समाधान दिवस में राजस्व से जुड़े सभी मामलों की हुई सुनवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/11/025को
थाना समाधान दिवस में राजस्व से जुड़े सभी मामलों की हुई सुनवाई
उप जिलाधिकारी जखनिया के नेतृत्व में एक प्रकरण का मौके पर निस्तारण

जखनियां (गाजीपुर)। कोतवाली भुड़कुंडा परिसर में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सभी मामले राजस्व से संबंधित पाए गए।कार्यक्रम के दौरान शाहपुर बहोर राय एक प्रकरण का निस्तारण उप जिलाधिकारी के समक्ष मौके पर ही आपसी सहमति से कराया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।थाना समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, कानूनगो हल्का लेखपाल तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने शेष प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।



