अमौली, फतेहपुर : 154वां ऐतिहासिक मेला मूलभूत सुविधाओं से रहा वंचित

154वां ऐतिहासिक मेला मूलभूत सुविधाओं से रहा वंचित
अव्यवस्थाओं के बीच हुआ मेले का समापन
अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बे में लगने वाला 154वां ऐतिहासिक मेला इस बार भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संपन्न हो गया। मेला कमेटी द्वारा माता काली की पूजा-अर्चना के साथ औपचारिक समापन कर दिया गया, लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर दुकानदारों और आगंतुकों में नाराजगी बनी रही। अंतिम बुधवार को मेले में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे दुकानों को हटवाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। प्रशासन की ओर से समय समाप्त होने के बाद भी दुकानदारों का देर रात तक कमेटी पदाधिकारियों के घरों पर मेला तिथि बढ़ाने को लेकर जमावड़ा लगा रहा। हालांकि, गुरुवार सुबह पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों को बंद कराकर मेला समापन कराया। इसके बावजूद मेला देखने वालों की भीड़ दिन भर जुटती रही, हालांकि प्रशासनिक सख्ती के चलते दुकानें नहीं खुल सकीं।
मेला समाप्ति के दूसरे दिन भी सैकड़ों लोग मेला देखने पहुंचे, लेकिन बंद दुकानें देखकर मायूस लौट गए। दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से मेला लगा रहे हैं, लेकिन आज तक शौचालय, स्नान और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। खासकर महिला दुकानदारों और आगंतुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि सुविधाओं की कमी के चलते मेले का स्तर लगातार गिर रहा है और इस वर्ष मेला पूर्व वर्षों की तुलना में आधा सिमट गया।
Balram Singh
India Now24



