अमौली, फतेहपुर : बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
ग्रामीणों को वितरित की राहत सामग्री
ग्रामीणों ने मुआवज़े की उठाई मांग, जिम्मेदारों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकासखंड के अंतर्गत यमुना तटवर्ती क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इनमें परसेढा गांव भी शामिल है, जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार को वार्ड संख्या 19 से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की और भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से बाढ़ के कारण उनके घर गिर गए हैं, लेकिन अब तक न तो किसी अधिकारी ने मौके पर आकर हालात का जायज़ा लिया है, न ही कोई ठोस सहायता मिली है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अब तक जितने भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण के लिए आए हैं, वह केवल आश्वासन देकर लौट गए हैं।स्थानीय निवासी रामधनी यादव ने कहा, “पिछले साल 2023 में भी ऐसे ही हालात थे, तब भी सर्वे हुआ, लेकिन मुआवज़ा किसी को नहीं मिला। इस बार भी वही ढर्रा अपनाया जा रहा है जैसे सब कुछ सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हो।” इससे पहले क्षेत्रीय विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी, ब्लॉक प्रमुख समेत कई जिम्मेदार लोग क्षेत्र में दौरा कर चुके हैं। उन्होंने भी मुआवज़ा दिलाने और मदद का भरोसा दिया, लेकिन अब तक ज़मीनी स्तर पर कोई प्रभावी राहत नहीं दिखी है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द घर गंवाने वाले लोगों को आर्थिक सहायता और रहने की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि वह पुनः अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
Balram Singh
India Now24