अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, रामनगरी में एक बार फिर दिखेगा आस्था…भक्ति और उत्सव का भव्य संगम

अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, रामनगरी में एक बार फिर दिखेगा आस्था…भक्ति और उत्सव का भव्य संगम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ में रामनगरी में एक बार फिर आस्था…भक्ति और उत्सव का भव्य संगम दिखेगा। दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को मनेगी।
रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर उत्सव मनाया जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ का अवसर होगा। रामनगरी एक बार फिर भव्य धार्मिक उत्सव की तैयारी में जुट गई है। भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ इस बार 31 दिसंबर को मनाई जाएगी।
हालांकि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन उस दिन पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि होने के कारण हिंदू पंचांग के अनुसार वर्षगांठ की गणना की जा रही है। इसी क्रम में पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी। अब दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को मनेगी।
इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी। 31 दिसंबर को मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद भी अनुष्ठान दो जनवरी 2026 तक चलते रहेंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उपस्थिति रहेगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रतिष्ठा द्वादशी का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
27 दिसंबर से प्रारंभ होकर पांच दिनों तक पूजन-अनुष्ठान जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में संपन्न होंगे। वहीं, 29 दिसंबर की शाम से दो जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नया पथ भी विकसित किया गया है। कार्यक्रम स्थल अंगद टीला तक पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ का उपयोग किया जाएगा। रामनगरी में एक बार फिर आस्था, भक्ति और उत्सव का भव्य संगम देखने को मिलेगा।



