अमरनाथ यात्रा के काफिले में रामबन के पास पांच बसों की टक्कर हो गई। हादसे में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अमरनाथ यात्रा के काफिले में रामबन के पास पांच बसों की टक्कर हो गई। हादसे में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार को रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकरा जाने से करीब 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। ये बसें जम्मू भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि टक्कर काफिले की एक बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई।
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने कहा, “पहलगाम काफिले का अंतिम वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरकारी अधिकारियों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया।
कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घायलों के उपचार की निगरानी के लिए अस्पताल का दौरा किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा, “यात्रियों को बाद में आगे की यात्रा के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया।”
रामबन के चिकित्सा अधीक्षक सुदर्शन सिंह कटोच ने बताया कि तीर्थयात्रियों को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
रामबन, जम्मू-कश्मीर जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद रफी ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस दूसरी बस से टकरा गई। हमारे पास कुल 36 घायल मरीज आए थे। सभी मरीजों का यहीं इलाज किया गया है, हमने किसी को किसी अन्य अस्पताल में रेफर नहीं किया। 10 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और अगले 1 घंटे में लगभग सभी मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी।’
जितेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा की रामबन के चंद्रकोट में अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 36 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल रामबन में किया जा रहा है और उनकी स्थिति ठीक है। इस घटना को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद एलियास खान से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली गई है।