Breaking Newsभारतस्पोर्ट्स

अब वनडे की भी कमान संभालेंगे गिल, रोहित की जगह बने कप्तान; कोहली टीम में शामिल

अब वनडे की भी कमान संभालेंगे गिल, रोहित की जगह बने कप्तान; कोहली टीम में शामिल

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर वनडे में टीम के उपकप्तान होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर वनडे में टीम के उपकप्तान होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार को टीम की कप्तानी पर बड़ा निर्णय लिया है। रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस दौरे के लिए टीम में चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रमभारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्तूबर से पहले वनडे के साथ शुरू होगा। सीरीज के अगले दो मुकाबले 23 और 25 अक्तूबर को खेला जाएंगे। इसके बाद 29 अक्तूबर से आठ नवंबर तक पांच मौचों की टी20 सीरीज होगी।

टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की करेंगे अगुआईरोहित और कोहली ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। ये दोनों खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में ही खेलते हैं। हालांकि, टीम अब रोहित के बजाए गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी। मालूम हो कि रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल को ही लाल गेंद के प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी।

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफीरोहित का वनडे कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में ही टीम ने इस साल न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। रोहित की अगुआई में टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण टीम इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी।

विराट की वापसी, श्रेयस का प्रमोशनऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें कोहली को भी शामिल किया गया है। कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार भारत के लिए खेलते दिखेंगे। रोहित और कोहली के फैंस उन्हें एक बार फिर भारतीय जर्सी में देखने के लिए उत्साहित होंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर का प्रमोशन हुआ है और उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। श्रेयस वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं और अब वह लीडरशीप की भूमिका में भी नजर आएंगे।

गिल को क्यों सौंपी गई कप्तानी?ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गिल को कप्तानी सौंपे जाने के फैसले से रोहित के प्रशंसक काफी हैरान हैं। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि गिल को किस कारण कप्तानी सौंपी गई। अगरकर से जब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को कप्तानी सिर्फ वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए नहीं सौंपी गई है, बल्कि लंबी अवधि के लिए है। अगरकर के बयान से स्पष्ट है कि भारतीय टीम ने विश्व कप की रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है और टीम गिल की अगुआई में वैश्विक टूर्नामेंट में उतरेगी। अगरकर ने हालांकि, उन खबरों को खारिज किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह सीरीज रोहित और कोहली की आखिरी सीरीज हो सकती है।

हार्दिक-पंत और बुमराह को जगह नहींऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीम में शामिल नहीं किया गया है। हार्दिक की फिटनेस पर अगरकर ने अपडेट देते हुए बताया कि हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत भी फिटनेस के कारण इस दौरे के लिए जगह नहीं बना पाए हैं। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम में उन्हें चुना गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button