
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/12/025को
अतिवंचित समुदाय की स्थिति पर जन संवाद, योजनाओं से जोड़ने का लिया गया संकल्प

जखनिया (गाजीपुर)।दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विकास खण्ड जखनिया के ब्लॉक सभागार में रजमेरू संस्था द्वारा “अतिवंचित समुदाय की स्थिति एवं परिस्थितियाँ” विषय पर एक जन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अतिवंचित समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को समझना, उनकी प्रमुख समस्याओं पर संवाद स्थापित करना तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल करना था।कार्यक्रम में समाज सेविका श्रीमती विमला मौर्य ने बताया कि रजमेरू संस्था जनपद गाजीपुर के विकास खण्ड मनिहारी की 9 ग्राम पंचायतों में दलित एवं अतिवंचित समुदाय के बीच आजीविका संवर्धन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि संस्था द्वारा लगभग 200 मुसहर परिवारों का सैम्पल सर्वे किया गया है।सर्वे से प्राप्त तथ्यों का प्रस्तुतीकरण रजमेरू संस्था के बालक राम द्वारा किया गया। सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि अतिवंचित समुदाय आज भी आवास, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। समुदाय को आज भी जातिगत भेदभाव एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अभाव में दिहाड़ी मजदूरी एवं ईंट-भट्टों पर पलायन ही इनके लिए आजीविका का मुख्य विकल्प बना हुआ है। उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ और सम्मानजनक जीवन अभी भी इस समुदाय के लिए सपना बने हुए हैं।जन संवाद के दौरान समुदाय के लोगों ने शासन-प्रशासन के समक्ष कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिनमें पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें आवास, पेंशन एवं राशन योजनाओं से जोड़ना, BOCW के अंतर्गत श्रम पंजीकरण, बच्चों के लिए पर्याप्त शिक्षा व्यवस्था, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करना प्रमुख रहे।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी (BDO) श्री भीमराव प्रसाद ने आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन एवं समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जखनिया से डॉ. विनोद कुमार यादव ने महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।पशुपालन विभाग से डॉ. प्रभाना कुमार ने पशुपालन योजनाओं के माध्यम से आजीविका सशक्त करने पर जोर दिया।थाना जखनिया से उपनिरीक्षक सचिन सिंह एवं रंजना सिंह, दीपिका तिवारी ने महिला एवं बाल सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों तथा डिजिटल हिंसा से बचाव की जानकारी दी।वहीं अध्यापक आशीष श्रीवास्तव ने बच्चों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिवंचित समुदाय के लगभग 250 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान दिनेश वनवासी, श्रीमती आशा, राणा, श्रीमती मीरा एवं श्रीमती मंजू सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों की प्रेरणादायक कहानियाँ भी साझा कीं।कार्यक्रम का सफल संचालन रजमेरू संस्था के कार्यकर्ता गौरव, मनोज सिंह तथा वालंटियर श्रीमती संगीता एवं रामनाथ भारती द्वारा किया गया।



