भारतशिक्षा

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश को आवेदन शुरू, 31 जनवरी तक भरें फार्म

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।05/01/025को

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश को आवेदन शुरू, 31 जनवरी तक भरें फार्म।

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा (वाराणसी) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों से आवेदन मांगे गए हैं।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में 160 तथा कक्षा 9 में 64 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें छात्र और छात्राओं का अनुपात 50-50 रहेगा। आवेदन के लिए ऐसे निर्माण श्रमिक पात्र होंगे, जिनकी बोर्ड सदस्यता 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष पूर्ण हो चुकी हो। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे आवेदन कर सकते हैं।कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे, जिनका पंजीकरण महिला एवं बाल कल्याण विभाग में है, तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों को भी आवेदन का अवसर मिलेगा।आवेदन पत्र 1 जनवरी 2026 से सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, सिकंदरपुर मोड़, शास्त्री नगर, गाजीपुर से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in पर भी उपलब्ध हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र सभी आवश्यक संलग्नकों के साथ 31 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे।प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी 2026 (रविवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 की परीक्षा में मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा से संबंधित प्रश्न होंगे, जबकि कक्षा 9 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराई जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा में 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।प्रवेश पत्र 7 फरवरी 2026 से उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा परिणाम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, गाजीपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button