Breaking Newsभारत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया साफ सफाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया साफ सफाई
लोगों से किया अपील अपने अगल-बगल का करें साफ सफाई
गोरखपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा नौका विहार जेटी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। परिषद के लोगों ने वहां नौका विहार पर टहलने वाले लोगों से भी आह्वान किया या आप अपने आसपास साफ सफाई रखें साफ सफाई रखने से ही अनेकों बीमारियां से व्यक्ति बचा रहेगा एवं स्वस्थ रहेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य संपदा द्विवेदी ,महानगर एस डी एफ संयोजक शुभम पांडेय , आर के एम संयोजक आराध्या , दीनदयाल नगर मंत्री छत्रसाल सिंह ,अर्जुन, नितिन,अनामिका,शिव म,छाया व अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।