
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/12/025को
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का दूसरा जिला सम्मेलन 07 दिसम्बर को जखनियाँ में
जखनियाँ/गाजीपुर, 07 दिसम्बर 2025 – खेत मजदूर यूनियन (अखिल भारतीय) द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार, भूमि, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के सवालों पर संघर्ष को तीव्र करने हेतु यूनियन का दूसरा जिला सम्मेलन आगामी रविवार, 07 दिसम्बर 2025 को जखनियाँ बाजार के कुडिला इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन में वनवासी, दलित, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब मेहनतकश समुदायों के भूमि अधिकार, मजदूरी, सम्मान और पुलिस-दबंग उत्पीड़न से मुक्ति के मुद्दों को केंद्र में रखा जाएगा। यूनियन के अनुसार माइक्रो फाइनेंस व निजी कम्पनियों द्वारा महिलाओं को समूहों के नाम पर ठगी और लूट से बचाने के लिए भी संघर्ष का संकल्प लिया जाएगा।यूनियन ने बताया कि मनरेगा, राशन, आवास, शौचालय सहित गरीब एवं निर्बल वर्ग के कल्याणकारी योजनाओं में हो रही मनमानी व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद की गई है।वनवासी समुदाय के 132 नंबर भूमि पर आवास के अधिकार और खेती के लिए 5 बिस्वा भूमि दिलाने का प्रश्न भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ ही वनवासी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने तथा 17–18 सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को अलग अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सम्मेलन में रखी जाएगी।यूनियन ने 50–60 वर्ष आयु के सभी मजदूरों को 10,000 रुपये मासिक पेंशन, असंगठित मजदूरों को न्यूनतम 26,000 रुपये वेतन, रिक्त पदों पर भर्ती, आंगनबाड़ी–आशा–दाई समेत अन्य संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है।इसके साथ ही आवास के लिए 5 लाख रुपये, शौचालय के लिए 50,000 रुपये, मनरेगा में 200 दिन कार्य, 700 रुपये प्रति यूनिट मजदूरी, प्रति परिवार 10 किलो राशन व 12 अन्य आवश्यक वस्तुएँ, वृद्धा–विधवा–विकलांग पेंशन और 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा (आयुष्मान योजना) प्रदान करने की मांग की जाएगी।बिजली निजीकरण, स्मार्ट मीटर, बेनामी जमीन, चरागाह भूमि पर कब्जे और दबंगों/अधिकारियों के अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष को तेज करने का आह्वान भी यूनियन ने किया है।सम्मेलन का उद्घाटन अध्यक्ष सतीश कुमार करेंगे। कार्यक्रम की देखरेख जिला इंचार्ज का० वी. वी. सिंह द्वारा की जाएगी।इस कार्यक्रम की जानकारी विरेन्द्र कुमार गौतम जिला मंत्री खेत मजदूर यूनियन के द्वारा दी गई साथ में रमेश गनेश कन्नौजिया, सिकन्दर, मुन्ना, रामू, निशा, सविता, भोला आदि अखिल भारतीय खेत मजदूर सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।



