Breaking Newsभारतराजनीति

अखिलेश का तंज: नीतीश भाजपा के चुनावी दूल्हे, वो चेहरे का इस्तेमाल करना चाहती है; अब बिहार बदलाव मांग रहा

अखिलेश का तंज: नीतीश भाजपा के चुनावी दूल्हे, वो चेहरे का इस्तेमाल करना चाहती है; अब बिहार बदलाव मांग रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले, योगी सिर्फ नाम बदलने में माहिर हैं। जहां जाते हैं, वहां नया नाम दे आते हैं। भगवा कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं होता, सच्चा योगी वही होता है जो दूसरों के दुख से दुखी हो और माया से दूर रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को गाजीपुर की धरती से केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव मांग रहा है, तरक्की चाहता है। इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहता था, लेकिन भाजपा ने उन्हें चुनावी दूल्हा बना दिया। भाजपा सिर्फ चेहरों का इस्तेमाल करना जानती है।

अखिलेश ने कहा, लोकतंत्र में सरकार जनता बनाती है, भाजपा नहीं। अमेरिका तक आज मोदी सरकार को आईना दिखा रहा है। वहां का राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री को किलर कह रहा है। अमेरिका के टैरिफ नीति से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने भारत की जमीन कब्जाई है, लेकिन सरकार सच छिपा रही है। किसान डीएपी और यूरिया के लिए लाइनों में खड़े हैं, पर खाद नहीं मिल रही। एक्सप्रेस वे के किनारे मंडियां बननी थीं, लेकिन सरकार ने एक भी नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि गाजीपुर समाजवादियों की धरती है, यहां से हमेशा बदलाव की लहर उठती है।

चुनाव आयोग और एसआईआर पर साधा निशानासपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा, उसमें भेदभाव स्पष्ट दिखता है। मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है, कई वर्गों के बीएलओ ही नहीं हैं। चुनाव आयोग में एक भी मुसलमान या यादव नहीं है। उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक रवैया बताया।

भगवा पहनने से कोई योगी नहीं बनतामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले, योगी सिर्फ नाम बदलने में माहिर हैं। जहां जाते हैं, वहां नया नाम दे आते हैं। भगवा कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं होता, सच्चा योगी वही होता है जो दूसरों के दुख से दुखी हो और माया से दूर रहे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, अगर सच्चे योगी पर फिल्म बनी होती तो हाउसफुल होती। योगी की सरकार विधानसभा में नहीं, सिनेमा हॉल में गिर गई। अब सुना है, वह फिल्म अमेरिका में दिखाई जा रही है, क्योंकि भारत में तो चली नहीं।

केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमलाअखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल, खाद और जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। बहराइच की चीनी मिल पर किसानों का 100 करोड़ रुपये से अधिक गन्ना मूल्य बकाया है, चार साल में एक बार दाम बढ़ाया गया। सरकार सिर्फ किसानों को बरगला रही है।

पीडीए से भाजपा घबराई, वाराणसी बना दिया ‘वेनिस’उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए से घबरा गई है। कहा कि वाराणसी को क्योटो बनाने की बात की थी, लेकिन बना दिया वेनिस, जहां हर गली में पानी भरा है। कहा कि इतिहास बताता है कि अंग्रेजों के मुखबिर कौन थे, जनता अब सब समझ चुकी है। फूट डालो और राज करो की राजनीति का अंत अब तय है।

सपा का लक्ष्य, रोजगार और सम्मानअखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर फौज में पक्की नौकरी, किसानों को राहत और नौजवानों को रोजगार देने का काम करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता भाजपा की नीतियों से ऊब चुकी है और अब बदलाव का वक्त आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button