
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।09/11/025को
अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ के साथ गुंज उठा जखनियां — मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ के आवास पर हुआ भव्य आयोजन
जखनियां (गाज़ीपुर) – पूर्वांचल की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ के आवास पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोषों से गुंजायमान रहा। घर-घर में राम नाम की ध्वनि और भक्ति रस से सराबोर श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया कि “मातृभूमि संगठन सदैव सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करता आया है। सनातन परंपराओं को जीवित रखना और समाज में आध्यात्मिक चेतना फैलाना हमारा कर्तव्य है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भक्ति की भावना मजबूत होती है।”
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सम्मानित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें ग्राम प्रधान अलीपुर मदंरा के प्रधान शर्वानंद सिंह झुन्ना, मातृभूमि संगठन के प्रमोद सिंह, राजन सिंह, विशाल सिंह, मुकेश मौर्य, संतोष सिंह, मंटू सिंह, सौरभ सिंह, जितेंद्र मौर्य, पंकज सिंह दादा, मातृभूमि संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी, अजय सिंह रिंकू, सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने रामायण पाठ के दौरान ‘भजन-कीर्तन’ के साथ आध्यात्मिक लहर में डूबकर प्रभु श्रीराम से लोककल्याण की कामना की।
अंत में भंडारे में सभी उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज में धार्मिक सद्भाव एवं एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
‘जय श्रीराम — मातृभूमि संगठन ने रचा भक्ति और सामाजिक समरसता का संगम’



