Breaking Newsभारत
अंबिकापुर : गड्ढे में नहाने के दौरान दो बच्चों के डूबने से हुई मौत

अंबिकापुर
गड्ढे में नहाने के दौरान दो बच्चों के डूबने से हुई मौत
इट भट्ठा के उपयोग के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
दोनों बच्चों की उम्र करीब 10 वर्ष
ग्राम कोरजा निवासी लोचन सिंह का पुत्र रवि शंकर व संतोष सिंह का पुत्र अनुराग सिंह आपने अन्य दोस्तो के साथ गए थे नहाने।
नहाने के दौरान हुआ हादसा
दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाल रखा गया लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में
बताया जा रहा दोनों बच्चे जमगाला हॉस्टल में रखकर करते थे पढ़ाई
लखनपुर थाना इलाके की घटना गांव में पसरा मातम जांच में जुटी पुलिस।