Breaking Newsभारतराजनीति

सीएम योगी की बड़ी सौगात: 500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूल बनेंगे ‘आदर्श स्कूल’; दो हजार करोड़ मंजूर

सीएम योगी की बड़ी सौगात: 500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूल बनेंगे ‘आदर्श स्कूल’; दो हजार करोड़ मंजूर

उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए एक बड़ी योजना को स्वीकृति मिली है। प्रदेश में  500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को ‘आदर्श स्कूल’ का दर्जा मिलेगा। इसके तहत वहां पर भवन निर्माण, संसाधन सुदृढ़ीकरण, पेयजल, शौचालय, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, एमडीएम शेड, रैंप और चारदीवारी जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए दो हजार करोड़ मंजूर किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अब तक की यह सबसे बड़ी निवेश योजना है।

उत्तर प्रदेश सरकार में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संपूर्ण कायाकल्प के लिए दो हजार करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह योजना बेसिक शिक्षा विभाग की अब तक की सबसे बड़ी निवेश योजना मानी जा रही है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि हम शिक्षा को सिर्फ विद्यालय उपस्थिति तक सीमित नहीं रखना चाहते। बल्कि, उसे संरचनात्मक, तकनीकी और बौद्धिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि यूपी को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करें। हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे। इसके लिए नवाचार और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button