आर्टिकलदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

संडे स्पेशल कहानी : मक्खन पालिश

संडे स्पेशल कहानी

3 नवंबर 2024

संकलनकर्ता : ठाकुर पवन सिंह

मक्खन पालिश

एक कर्मचारी कम्पनी के सभी कामों से बचता था , लेकिन बॉस को मक्खन लगाने में बड़ा माहिर था…..?

वह बॉस के आदेश के अनुसार सभी काम करता था। ऑफिशियल काम को छोड़कर वह बॉस के सभी निजी काम जैसे – उनके बेटे की कॉलेज फीस जमा करना , बेटी की डांस कॉस्ट्यूम खरीदना , उनकी कार की सर्विसिंग का काम , उनके बेटे का प्रोजेक्ट पूरा करना , यानी लगभग सब कुछ करता था। इसलिये जाहिर था कि वह बॉस का सबसे पसंदीदा कर्मचारी था।

उसे सभी प्रोत्साहन और इन्क्रीमेंट समय से मिलते थे। और दूसरी ओर बाक़ी कर्मचारी ऑफ़िशियल काम पूरा करने पर भी बॉस की डाँट खाते रहते थे ।

एक दिन अचानक बॉस के मां के निधन की खबर मिली। सारे कर्मचारी बहुत उदास चेहरे के साथ उनके घर भागे , जैसे उनकी ही माँ का देहांत हो गया हो…….?

लेकिन सबसे हैरानी की बात यह थी कि ऐसे वक्त में वह बन्दा बॉस के घर पर नहीं था ? उसे बॉस के घर पर न देखकर सभी कर्मचारी आश्चर्यचकित थे कि ऐसी स्थिति में यह बंदा आखिर अनुपस्थित कैसे है ?

उसकी अनुपस्थिति में अन्य कर्मचारियों ने माल्यार्पण से सुसज्जित वाहन की व्यवस्था की और बॉस की मां को श्मशान ले गये ?

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

लेकिन जब सब शवदाह गृह पहुंचे तो वहां पहले से ही 16 शव बिजली से जलने के लिये कतार में थे ? प्रत्येक शरीर को जलने में लगभग 1 घन्टा लग रहा था ? यानी कि कुल मिलाकर सूर्यास्त से पहले दाह संस्कार संभव नहीं था ? यह स्थिति देखकर बॉस का चेहरा लाल हो रहा था और बाक़ी सभी लोग भी परेशान थे ?

अचानक कतार में पड़े 16 शव में से दूसरा शव उठ बैठा ?

उपस्थित सब लोग मारे डर के भाग खड़े हुये ?

बाद में पता चला कि यह कोई शव नहीं था , बल्कि वही बन्दा था ?

उसने तुरंत बॉस को बताया ?

बॉस माफ़ी चाहूँगा , सुबह से आपके घर नहीं आ पाया ? क्योंकि जैसे ही आपकी माता जी के देहांत का मुझे समाचार मिला तो मैंने देखा कि सब लोग आपके घर की ओर भाग रहे हैं , तभी मुझे ख्याल आया कि जब सभी लोग आपके घर पर रहेंगे तो शवदाह गृह की व्यवस्था कौन देखेगा ? मैंने सोचा कि पहले यहां का इंतजाम देख लूँ , फिर आपके घर पर पहुंचूंगा ?

मैं जब यहां आया तो मैंने देखा कि यहां तो बहुत लंबी लाइन लगी हुई है ? जब आप बॉडी लेकर आयेंगे तो आपका नंबर शाम तक मुश्किल से आ पायेगा ?

तो मैंने बस आपके खातिर सुबह से ही आपकी माता जी का नंबर लगा दिया ? सर मैं सुबह 8 बजे से ही लाश बनकर यहां लेटा हुआ हूं ?

सब उसकी प्रतिबद्धता के स्तर को देखकर दंग रह गये ?

अब बॉस कभी उसको बड़े प्यार से देखते और कभी बाक़ी कर्मचारियों को खा जाने वाली निगाहों से ???

संकलनकर्ता : ठाकुर पवन सिंह

मोबाइल नंबर : 9411613020

मोबाइल नंबर : 9258563121

पता : स्टेट बैंक वाली गली में , बिधूना , जनपद : औरैया , पिन कोड : 206243

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button