पैसा वसूल करता हुआ पकड़ा गया टीएसआई को किया निलंबित |
रिपोर्ट, प्रकाश चंद्र राय, वाराणसी,
वाराणसी | रविवार को सोसल मीडिया व अन्य कई न्यूज पोर्टल पर एक वीडियो वायरल हुआ, उस वायरल वीडियो मे चौकाघाट क्षेत्र में यातायात पुलिस का उप निरक्षक(टीएसआई)
चंद्रभान प्रसाद किसी व्यक्ति से पैसे का लेन देन कर रहे थे उसी को खबर को इंडिया नाऊ 24 द्वारा भी दिखाया गया था जिस पर श्रीमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी महोदय ने सज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ने बताया कि वायरल के आधार पर टीएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसके साथ ही वायरल वीडियो की जाँच कराई जा रही है |