लखनऊ रेलयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, स्टेशनों पर रखें पैनी नजर

लखनऊ रेलयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, स्टेशनों पर रखें पैनी नजर
लखनऊ। जीआरपी लाइन में आयोजि सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान रेलवे के पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने दिए।इस अवसर पर उन्होंने सावन मास व कावड यात्रा के दृष्टिगत रेलवे ट्रैक, ट्रेन व यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। गोष्ठी में सावन मास व कावड़ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर थानाध्यक्षों के साथ चर्चा हुई। साथ ही यात्रियों को जहरखुरानी आदि से बचाव के लिए जागरुक करने की योजना बनी। जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन कर उनकी निगरानी के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश दिए गए कि कानून व्यवस्था, आपराधिक प्रकरण, विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर अपराधियों का सत्यापन व निगरानी किया जाए। सभी प्रभारी निरीक्षक व धानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही दल (क्यूआरटी) गठित कर सादी वदीं में ड्यूटी करवाएं।