LIVE TVआर्टिकलचुनावदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र राज्यमौसमराज्यविश्वशिक्षास्वास्थ्य

रायबरेली : नवागंतुक महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर पति-पत्नी के मनमुटाव को दूर कर आपस में रहने को तैयार किया

नवागंतुक महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर पति-पत्नी के मनमुटाव को दूर कर आपस में रहने को तैयार किया

अनिल गौतम
इंडिया नाऊ 24, रायबरेली

रायबरेली, 22 नवंबर 24 ।। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के आदेश एवं निर्देश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में महिला थाना किरण भास्कर के सानिध्य में थाने पर आए हुए फरियादियों का लगातार समाधान कर उन्हें आपस में रहकर जीवन को सकुशल व्यतीत करने का अवसर दिया जा रहा है । नवागंतुक महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर जब से थाने का इंचार्ज संभाला है तब से अनगिनत जोड़ों को समझा बूझकर आपस में रहने को मौका दे चुकी है और अपने इस प्रयास को लगातार जारी रखते हुए इसी कड़ी में आज श्रीमती शिल्पा पत्नी विवेक निवासी पर्यावरण थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ तथा पति का नाम विवेक पुत्र बाबूलाल निवासी सनेही थाना भदोखर जिला रायबरेली जिला रायबरेली के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी तनाव था जिससे दोनों अलग-अलग रह रहे थे, तत्काल प्रभाव से दोनों पक्षों को एवं उनके परिवार जन को बुलाकर दोनों पक्षों को बैठाकर काफी समझाने बुझाने पर पति पत्नी आपस में सुलह समझौता कर लिए एवं एक साथ रहने को तैयार हुए ।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर ने बताया कि इस अत्याधुनिक जीवन की आपाधापी में लोग अपना कल्चर भूलते जा रहे जिससे पति-पत्नी के बीच आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाह जैसे पवित्र बंधन को भी तोड़ने को तैयार हो जाते हैं । मेरे थाने पर आए हुए समस्त फरीदियों को मैं तो यही समझाने की कोशिश करती हूं कि पति पत्नी आपस में समंजन बनाकर रहे, एक दूसरे की कमियों के दोषारोपण करने से बचें ।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button