LIVE TVआर्टिकलचुनावदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र राज्यमौसमराज्यविश्वशिक्षास्वास्थ्य

रायबरेली : काफी दिनों से आपसी विवाद को लेकर अलग-अलग रहे तीन जोड़ों को समझा बूझकर आपस में रहने को तैयार किया – महिला थाना प्रभारी

काफी दिनों से आपसी विवाद को लेकर अलग-अलग रहे तीन जोड़ों को समझा बूझकर आपस में रहने को तैयार किया – महिला थाना प्रभारी

अनिल गौतम
इंडिया नाऊ 24, रायबरेली

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

रायबरेली, 22 नवंबर 24 ।। पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं निर्देश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर के सानिध्य में थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों का फरियाद सुना जाता है और उसके समाधान के लिए न्यायचित तरीके से पति-पत्नी के आपसी विवाद को आपसी सुलह समझौता करा कर साथ में रहने को तैयार किया जाता है इसी कड़ी में आज थाने पर आज फरियादियों में श्रीमती लवली पत्नी महेश कुमार निवासी बलभद्रपुर थाना डलमऊ जिला रायबरेली, श्रीमती श्रीमती सविता पत्नी राहुल निवासी दुल्लागंज थाना भदोखर जिला रायबरेली कैसे जा रही है, श्रीमती कमला देवी पत्नी राधेश्याम निवासी बरगदहा थाना सलोन जिला रायबरेली के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी तनाव था जिससे दोनों अलग-अलग रह रहे थे, तत्काल प्रभाव से दोनों पक्षों को एवं उनके परिवार जन को बुलाकर दोनों पक्षों को बैठाकर काफी समझाने बुझाने पर पति पत्नी आपस में सुलह समझौता कर लिए एवं एक साथ रहने को तैयार हुए ।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button